पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट
पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर कई कमियां मिली।साफ सफाई की व्यवस्था व प्रसूता वार्ड में बहुत कमी पाई गई।जिससे नाराज कलेक्टर ने सीएमएचओ व सिविलसर्जन को जमकर फटकार लगाई।और अस्पताल के अंदर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।साथ उन्होंने इस दौरान प्रसूता वार्ड की नर्स को निलंबित करने के निर्देश दिए।साथ एक आशा कार्यकर्ता की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए।
दरअसल नवागत कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जैसे ही अस्पताल के अंदर प्रवेश हुए कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।सबसे पहले वह जिला चिकित्सालय के शौचालय में गए।और वहां गंदगी पाए जाने पर सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कड़ी फटकार लगाते हुए ठेका कंपनी को नोटिस जारी करने के लिए कहा।निरीक्षण के दौरान एक गरीब प्रसूता मिली।जो 3 घंटे से 108 वाहन उपलब्ध न होने के चलते परेशान थी।ऐसे में जैसे ही कलेक्टर को उसने शिकायत की। कलेक्टर तुरंत ही प्रसूता वार्ड में पहुंचे।और उन्होंने पहले तो जानकारी ली।कि आखिरकार गलती किसकी है।प्रथम दृष्टया उनको गलती वहां की स्टाफ नर्स सरला धोटे की नजर आई। उन्होंने तत्काल प्रभाव से उसको निलंबित करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए।और साथ में आई आशा कार्यकर्ता को अपने कर्तव्य और निष्ठा से काम नहीं करने पर सेवा समाप्ति के लिए निर्देश दिए।