शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

जहाज रेस्टोरेंट में चल रही अवैध शराब पार्टी पर आबकारी कार्यवाही




भोपाल। आज कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने  सटीक सूचना पर   आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श्री सजेंद्र मोरी क़े  नेतृत्व में गठित टीम ने भोपाल में दिन दहाड़े केरवा रोड पर जहाज रेस्टोरेंट में अवैध रूप से चल रही शराब पार्टी पर  अचानक दविश दी।आबकारी विभाग की कार्यवाही टीम ने बिना अनुमति रेस्टोरेंट में शराब पी रहे 12 युवकों पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण  दर्ज किये। 
रेस्टोरेंट की विधिवत तलाशी में संचालक विनय s/o केसरी सिंह चन्देल , नि. विल्किश गंज,भोपाल  के आधिपत्य से 29  बोतल वीरा बीयर  मदिरा बरामद होने पर  म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क का प्रकरण 
 दर्ज किया गया। रेस्टोरेंट के मैनेजर के खिलाफ पूर्व में भी अवैध शराब के विक्रय प्रकरण दर्ज है 
इससे पूर्व भी जहाज रेस्टोरेंट परअवैध मदिरा पान के 18 प्रकरण दर्ज होने से आदतन अपराधी की कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण की विवचना श्री संजय जैन, श्री मति बबिता द्वारा की गयी!

 उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक संजय जैन,अपर्णा राव,रमेश अहिरवार, स्वाति वघेल, आरक्षक,आरक्षक  सितलानी ,पवार, आरती एवं नव नियुक्त आबकारी आरक्षक शामिल रहे। श्री रायचुरा ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध
इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।

कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...