गुरुवार, 10 अगस्त 2023

आबकारी की अवैध हुक्का,मदिरापान, तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही

 


भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने  सटीक सूचना पर   आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श्री सजेंद्र मोरी एवं पुलिस थाना खजूरीसड़क की नेतृत्व में गठित संयुक्त टीमो  ने भोपाल में अवैध रूप से मदिरापान पर लगाम कसते हुए  होटल ढाबे रेस्टोरेंट की चेकिंग की।
देर रात तक चली कार्यवाही में आबकारी विभाग की कार्यवाही टीम ने बिना अनुमति रेस्टोरेंट में शराब पी रहे 8 युवकों पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती बबीता भट्ट द्वारा दर्ज किया गया! पुलिस टीम ने अवैध हुक्कापान के 2 प्रकरण पंजीबद्ध किये।
 
दिनांक 10.08.23 को गाँधीनगर चौराहे पर दौरान चेकिंग एक *महिंद्रा बुलेरो क्रमांक mp 04 ED 8735 तलाशी में आरोपी योगेश s/o गजेंद्र जाधव, नि अशोका गार्डन, प्रह्लाद सिंह s/o दीनानाथ नि. आम बगिया जहांगीराबाद के आधिपत्य से 12 बोतल माइल स्टोन ,24 बोतल जीनियस व्हिस्की मदिरा बरामद होने पर  म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क का प्रकरण व्रत उपनिरीक्षक संजय जैन द्वारा दर्ज किया गया। 

 उक्त कार्यवाही में जिले का कार्यपालिक बल व मुख्य आरक्षक,आरक्षक एवं होमगार्ड जवानशामिल रहे। श्री रायचुरा ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध
इस तरह की
 कार्यवाही जारी रहेगी।

कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...