सोमवार, 24 जुलाई 2023

प्रकृति को सुन्दर एवं सुदृढ़ बनाने किया पौधारोपण


 

भोपाल/ टीकमगढ़ :-  प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार निबौरा एवं उनके साथियों ने  मिलकर अपने  भोपाल ओफिस  पर  पौधारोपण किया एवं  श्री चढ़ार ने कहा कि जिस प्रकार प्रकृति हम सभी का संरक्षण कर शुद्ध वायु एवं वातावरण प्रदान करती है ठीक उसी प्रकार हमें भी प्रकृति का संरक्षण कर उसको सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए पौधारोपण करना जरूरी है इसलिए  आप सभी से निवेदन है पर्यावरण और प्रकृति को बचाये रखना हमारा कर्त्तव्य है,वृक्ष पर्यावरण का अहम हिस्सा है और असंतुलित , असुरक्षित पर्यावरण सभी प्राणियों के लिए हानिकारक है।  इसलिए प्रकृति को बचाये रखना बेहद आवश्यक है। अगर वृक्ष और पेड़ पौधे नहीं होंगे तो हमारा भी कोई वजूद नहीं होगा, इसलिये ब्रक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने में अपना अमूल्य योगदान दे। बृक्ष धरा के भूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं   पौधारोपण में हेमंत श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र लोधी , राहुल, हरिदास,अमरीश , धर्मेन्द्र गुर्जर  आदि साथ रहे ।

कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...