पाक प्रबंधन की देखरेख में बाघिन के दोनों शावक
पन्ना।टाइगर रिजर्व की 10 वर्षीय बाघिन पी-234 को लकवा लगने की वजह से यह बाघिन चलने फिरने और शिकार करने में असमर्थ हो गई थी जिसके चलते पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम के द्वारा ट्रेंकुलाइज करके इस बाघिन को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है। जहां बाघिन के रक्त के नमूने लेकर परीक्षण के लिए भेजा गया है, पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी- 234 को लकवा लगने की वजह से लगभग 10 दिन से उसके पीछे के पैर काम नहीं कर रहे है। बाघिन के दो नन्हें शावकों की देखरेख के लिए टीम लगाई गई है, बाघिन पी-234 ने लगभग चार माह पहले दो शावकों को जन्म दिया था। बीते दिनों एक पानी के स्रोत के पास बाघिन को लड़खड़ाते हुए और घिसटकर चलते देखा गया था। करीब 10 दिन तक उसका पन्ना में ही स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया, आराम नहीं मिलने पर उसे बीते दिनों ट्रेंकुलाइज कर भेजा गया है।
पन्ना से सीमान्त खरे राजेश रावत की रिपोर्ट