एक रसूखदार की महंगी गाड़ी में तस्करी की जा रही अलग अलग ब्रांड महंगी मदिरा बरामद
भोपाल/
कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम रायचूरा की सटीक सूचना के आधार पर गठित टीम ने आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श्री सजेंद्र मोरी के नैतृत्व में भोपाल में अवैध रूप से मदिरा पर कार्यवाही करते हुए MACT चौराहे , पर चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए mact के पास ,पंचशील नगर, भोपाल में हुंडई की वेन्यू कर क्रमांक MP 04 CX 4741 से (1) पेटी , 12 बोतल जेमसन (1) पेटी 12 बोतल टीचर हाइलैंड,(5) पेटी 60 बोतल ब्लंडर प्राइड कुल सात पेटी =(84) बोतल मात्रा 63 ब. ली. बरामद कर, म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,34(2) धारा 45 का प्रकरण कायम कर,,दो आरोपी पवन सिंह s/o थान सिंह उम्र 26 वर्ष नि. जहांगीराबाद, मुकेश तोमर s/o मदन लाल उम्र 38 वर्ष नि. मेंडोरा को गिरफ्तार कर,, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। प्रकरण ए डी ओ प्रभारी श्री अतुल दुबे एवं व्रत उपनिरीक्षक श्री चन्दर सिंह द्वारा कायम किया जाकर विवेचना की जा रही है।
मदिरा के स्रोत एवम वाहन स्वामी रसूखदार होने कारण उसके अपराधिक रेकार्ड के संबंध में भी पुलिस से भी जानकारी जुटाकर उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, सबूत मिलने पर उसके विरुद्ध भी नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।
जप्त मदिरा एवम वाहन की कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।
उक्त कार्यवाही में जिले का कार्यपालिक बल व मुख्य आरक्षक,आरक्षक एवं होमगार्ड जवान शामिल रहे। श्री रायचुरा ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध इस तरह की
बड़ी व कडी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।