शनिवार, 17 जून 2023

50 मीटर पाइपलाइन चोरी, बेखबर सुरक्षा अधिकारी


अंजनी सिंह सारणी बैतूल


नप गए बड़े बड़े अधिकारी फिर भी चोरियों का सिलसिला जारी
सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के नव पदस्थ मुख्य सुरक्षा अधिकारी के चार्ज लेने के एक सप्ताह बाद से ही एश पाइप लाइन चोरियों का सिलसिला फिर शुरू हो गया। मुख्य सुरक्षा द्वार से 100 मीटर की दूरी पर लगभग 50 मीटर पाइप लाइन को चोरों के माध्यम से निशाना बनाया गया। जिसे रात के अंधेरे में गैस कटर की सहायता से काटकर चोर चुरा ले गए। सूत्रों की माने गुरुवार शुक्रवार की रात में चोरों के माध्यम से पाइपलाइन चोरी करने का कार्य किया गया। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से चोरी के चलते सुरक्षा महकमे के अधिकारी समेत सीएचपी के कई अधिकारी पर निलंबन और ट्रांसफर की गाज गिर चुकी है। बावजूद इसके चोरियों पर अंकुश नहीं लग पाया है। अब चोरों ने एक बार फिर पाइपलाइन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। लगभग 50 मीटर पाइप लाइन पर हाथ साफ भी कर दिया है। क्षेत्र में जन चर्चा का विषय बना हुआ है कि चोरियों पर अंकुश लगाने आए नए सुरक्षा अधिकारी के राज पाइप लाइन की चोरी होना शुरु हो चुका है। जिससे सुरक्षा विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में नजर आ रही है। अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर वह कौन है जो सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर चोरियों को अंजाम दे रहा है।
पिकअप से हो रहा पाइपों का परिवहन 
अपुष्ट सूत्रों की माने तो चोरों के माध्यम से पाइपों पर मार्किंग कर ढाई ढाई मीटर के पाइप पिकअप वाहन के साइज अनुसार गैस कटर से काटकर मजदूरों की सहायता से नाले के ऊपर लाकर इसके बाद पिकअप वाहन में लोड करके ठिकाने तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। पाइप लाइन मेन रोड पर लगे होने के कारण चोरों के लिए सर दर्द था। इसीलिए दुर्गा माता मंदिर के पास सुनसान जगह का फायदा उठाकर चोरों के माध्यम से वहां से पाइप चुराना सबसे आसान कार्य रहा। ‌ इतना ही नहीं 50 मीटर पाइपलाइन चोरी करने के बावजूद भी अभी कई पाइप पर चोरों की नजर है। जिसे चोरों के माध्यम से ढाई मीटर की मार्किंग कर अगली कड़ी में चुराने का कार्य किया जा सकता है जिसकी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं किए। तो चोर अगली कड़ी में और भी पाइप चोरी कर ले जा सकते हैं।
इनकी भी हो सकती है भूमिका
क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित अवैध कबाड़खानों का संचालन करने वाले कुछ लोग इस चोरी में सामने आ सकते हैं। जो कहीं ना कहीं छोटे या बड़े रूप में क्षेत्र में चोरियों को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। यदि इनकी जांच की जाए तो पाइपलाइन चोरी का खुलासा हो सकता है। जो योजनाबद्ध तरीके से चोरों के साथ सांठगांठ करके एमपीपीजीसीएल की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा रहे हो। क्षेत्र में संचालित होने वाले छोटे बड़े कबाड़खानों पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। तो क्षेत्र में छोटी बड़ी चोरियों के साथ-साथ बड़ी चोरियों पर भी अंकुश लग सकता है। इस विषय को लेकर मुख्य सुरक्षा अधिकारी शरद कुमार राघव और जनसंपर्क अधिकारी अमित बंसोड़ से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई मगर उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...