अंजनी सिंह सारणी बैतूल
सारणी। मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी अब सुरक्षित नहीं। बहुचर्चित स्क्रैप कांड के बाद अब कोयला तस्करी का मामला भी आ रहा सामने। मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के राखड़ बांध पर गुरुवार शाम करीब 7:00 बजे एक ट्रक कोयला व रिजेक्ट कोल सुरक्षा विभाग द्वारा जप्त किया गया। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची सुरक्षा विभाग द्वारा कोयले को अपने संरक्षण में लेते हुए सीएचपी यार्ड ले जाया गया।
कोल माफियाओ के हौसले बुलंद, सुरक्षा विभाग का डर नहीं
सक्रिय कोल माफियाओं द्वारा बेखौफ होकर ट्रैक्टर ट्राली से रिजेक्ट कोल के आड़ में सुरक्षा विभाग की आंखों में धूल झोंक कर कोयला परिवहन किया जा रहा है। स्क्रैप कांड के बाद अब कोल माफिया भी पावर जेनरेटिंग कंपनी के व्यवस्था और सुरक्षा से भली-भांति परिचित है। जिसके चलते कोल माफिया और भी सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं।
मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के आसपास के क्षेत्रों से कुछ कोल माफियाओं द्वारा बिना अनुमति व बिना कागजी कार्रवाई के पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रतिबंधित क्षेत्र के आसपास ट्रैक्टर ट्राली लेकर मंडराते हुए नजर आते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोल माफियाओं द्वारा रिजेक्ट कोल फेंकने वाले ठेकेदारों से सेटिंग कर सीएचपी से रिजेक्ट कोल बाहर फेंकने के साथ कोयला भी भरमार मात्रा में बाहर निकालवा लिया जाता है। जिसे कोल माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से परिवहन कर ले जाया जाता है फिर छटिंग कर आसपास के क्षेत्रों में 20 से 25 हजार रुपए ट्राली के दाम पर बेचा जाता है।
अब सोचने की बात तो यह है कि पावर जेनरेटिंग कंपनी के सुरक्षा विभाग एवं भूतपूर्व सैनिकों की कड़ी सुरक्षा के बावजूद मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के प्रतिबंधित क्षेत्र में मुख्य अभियंता कार्यालय और सीएचपी गेट के बीचो बीच बिना परमिशन के ट्रैक्टर ट्राली कैसे आवागमन कर रहे हैं। इस बात को लेकर कोल माफियाओं और सुरक्षा विभाग की तालमेल की चर्चा का विषय क्षेत्र में गरमाया हुआ है।
जानकारी प्राप्त हुई कि एक ट्रक कोयला राखड़ बांध पर पड़ा हुआ है। जाकर जाँच की गई तो 1 ट्रक रिजेक्ट कोल जिसमे करीब 25 प्रतिशत कोयला चूरी पाया गया। जिसे पावर जनरेटिंग कंपनी के क्षेत्र में पाए जाने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से कोल यार्ड में रखवा दिया गया है। पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रतिबंधित क्षेत्र के आस पास भी कोई ट्रैक्टर ट्राली बिना अनुमति घूमते पायी जाती है तो उसपर भी कार्यवाही की जाएगी।