रविवार, 14 मई 2023

कोल्डड्रिंक क्रेट की आड मे अवैध परिवहन करते हुये ट्रक मे भरे 58 नग गौवंश को पाढर चौकी पुलिस ने पकडा

अंजनी सिंह सारणी बैतूल



जिला बैतूल। अवैध गतिविधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज रविवार को मुखबिर सूचना के आधार पर पाढर पुलिस चौकी के स्टाफ द्वारा  पाढर बैतूल रोड पर पीसाजोडी मोड के पास अवैध पशु परिवहन करते ट्रक को पाढर चौकी के पुलिस स्टाफ द्वारा नीमपानी ढाबे के पास से पीछा करते हुये नाकेबंदी कर पकडा गया. पकडे हुये ट्रक मे कोल्डड्रिंक की आड मे पशु तस्करी की जा रही थी. कुल 58 नग गौवंश जिसमे 15 नग बैल और शेष बछडे  उम्र 03 से 05 साल के, सभी को क्रूरतापूर्वक भरकर महाराष्ट्र के अमरावती ले जाया जा रहा था. नाकेबंदी के दौरान ट्रक छोडकर भाग रहे तीन आरोपियो मे से दो आरोपियो को पुलिस द्वारा धेराबंदी कर पकड लिया गया है व तीसरा साथी मौके से भाग गया l

सभी पशुओ को त्रिवेणी गौशाला झगडिया ले जाकर गौशाला मे दाखिल कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है l

कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...