दमोह । जिले में जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की 2622 वी जन्म जयंती के मौके पर एक शोभायात्रा का आयोजन किया। जो सिटी नल बड़े जैन मंदिर से शुरू हुई और शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नसिया मंदिर पहुंची। इस यात्रा में बड़ी संख्या में जैन धर्म के अनुयाई शामिल हुए।
भगवान श्री जी रथ में विशेष रूप से मौजूद है, शोभायात्रा में विशेष झांकियां देखने को मिली, जिसका नगर में विभिन्न जगह स्वागत किया गया।
नाशिया मंदिर में उपाध्याय श्री 108 विश्रुत सागर जी महराज मुनि श्री 108 श्री आस्तिक्य सागर जी महाराज के श्री मुख प्रवचन हुए जिसके बाद श्री जी की पूजन अभिषेक शांति धारा हुई। जिसके बाद शोभायात्रा वापिस सिटी नल के लिए रवाना हु जगह जगह लोगो ने श्री जी की आरती की
जहां पर जैन समाज की अनेक समितियों, महिला मंडल, युवा मंडल और नगर के सभी मंदिर समितियों के सदस्य मौजूद रहे। तो वही छोटे छोटे बच्चों के लिए एक निजी गार्डन में मनोरंजन के साधन भी रखे गए जहां बच्चों में जमकर मस्ती की।