अमित वर्मा
करेली - नगर की प्राइवेट संस्थाओं में उच्च श्रेणी की शिक्षा देने वाली संस्थान कार्मेल स्कूल जोकि अंग्रेजी माध्यम की शिक्षण संस्था है जिसका 16 मार्च 2023 को वार्षिक परिणाम घोषित किया गया. नर्सरी से लेकर नोवी व ग्यारहवीं के विद्यार्थी के परिणाम घोषित किए गए. अधिकांश सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की गई. परिणाम निकलने वाली कक्षाओं के छात्र छात्रा ने स्कूल में प्रथम तो किसी ने कक्षा में प्रथम रैंक लाकर स्कूल में अपना स्थान अगली कक्षा के लिए सुनिश्चित किया. स्कूल के फादर वर्गीज ने बताया कोविड-19 आने से स्कूल बंद कर दिए गए थे तभी से शिक्षा के स्तर पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ा था जैसे ही कोविड-19 की स्थिति कंट्रोल दिखाई पड़ने लगी उसके बाद से स्कूल जो कोविड-19 के कारण बंद किए गए थे वह दोबारा शुरू किए गए उसके बाद से विद्यार्थियों के लिए शिक्षा नियमित मिलने लगी आज इसी का परिणाम है कि हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम उच्च श्रेणी में दिया गया है इस परिणाम के लिए विद्यार्थियों के साथ यहां की शिक्षक शिक्षकों ने जी तोड़ मेहनत की है. जो विद्यार्थी पिछड़ गए हैं उन विद्यार्थियों के लिए सुधार परीक्षा ली जाएगी ताकि उनको सफलता पाने में दोबारा अवसर मिलेगा. विद्यार्थियों के साथ परीक्षा परिणाम लेने आए अभिभावकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने विद्यालय परिवार का उच्च शिक्षा देने के लिए आभार जताया. विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों को अच्छे अंक अर्जित करने पर शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।