बुधवार, 15 मार्च 2023

आंगनवाडि़यों पर आज से लगेंगे अनिश्तिकालीन ताले,

रिपोर्ट  हेमराज मालवीय
   
   

कार्यकर्ता साहियका सहित पूरा अमला उतर रहा हडताल 
नियमितीकरण व वेतन विसंंगती सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कल से हड़ताल
धार। मप्र महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहाय‍िकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरूआत 15 मार्च से शुरू होने जा रही है। कार्यकर्ताओं की लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने के कारण सामूहिक अवकाश की घोषणा की गई है। अनिश्चितकालिन हड़ताल की सूचना मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के रूप में दे दी है।

इस बार चुनावी साल है। इसलिए कर्मचारी संघ की लंबित मांगों को लेकर भी लगातार प्रदर्शन देखने को मिल रहे है। हर वर्ग अपनी-अपनी मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे है। इस बीच महिला एवं बाल विकास विभाग का भी पूरा अमला हड़ताल पर उतरने जा रहा है। इसके पहले मंगलवार को एक ज्ञापन देकर हड़ताल की सूचना प्रशासन तक पहुंचाई गई है। ज्ञापन के वक्‍त कमलसिंह निंगवाल, सत्‍यनारायण मकवाना, भगतसिंह चौहान, पल्‍लवी परमार, राखी देवड़ा, रानी जायसवाल, सोनू पुरोहित, प्रीति सेन आदि मौजूद थे।

कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...