खड़ी बाइक को टक्कर मार कर
10 फिट गहरी खाई में गिरा बाइक सवार।
तीन महिलाएं, तीन पुरुष व तीन बच्चे घायल।
नेशनल हाईवे 39 पन्ना सतना मार्ग अंतर्गत आने वाले मोहनगढ़ी के पास एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाएं तीन पुरुष और 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मार कर सड़क किनारे बनी 10 फीट गहरी खाई में बाइक सहित जा गिरा इस पूरी घटना में तीन महिलाएं तीन पुरुष सहित तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं वहीं आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस को दी लेकिन आधे घंटे से अधिक का समय बीत जाने पर भी एंबुलेंस नहीं पहुंची जिसके बाद राहगीरों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचाया जा रहा है।
पन्ना से सीमान्त खरे/राजेश रावत की रिपोर्ट