रविवार, 13 अगस्त 2023

कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

 

पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट

पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर कई कमियां मिली।साफ सफाई की व्यवस्था व प्रसूता वार्ड में बहुत कमी पाई गई।जिससे नाराज कलेक्टर ने सीएमएचओ व सिविलसर्जन को जमकर फटकार लगाई।और अस्पताल के अंदर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।साथ उन्होंने इस दौरान प्रसूता वार्ड की नर्स को निलंबित करने के निर्देश दिए।साथ एक आशा कार्यकर्ता की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए।

दरअसल नवागत कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जैसे ही अस्पताल के अंदर प्रवेश हुए कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।सबसे पहले वह जिला चिकित्सालय के शौचालय में गए।और वहां गंदगी पाए जाने पर सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कड़ी फटकार लगाते हुए ठेका कंपनी को नोटिस जारी करने के लिए कहा।निरीक्षण के दौरान एक गरीब प्रसूता मिली।जो 3 घंटे से 108 वाहन उपलब्ध न होने के चलते परेशान थी।ऐसे में जैसे ही कलेक्टर को उसने शिकायत की। कलेक्टर तुरंत ही प्रसूता वार्ड में पहुंचे।और उन्होंने पहले तो जानकारी ली।कि आखिरकार गलती किसकी है।प्रथम दृष्टया उनको गलती वहां की स्टाफ नर्स सरला धोटे की नजर आई। उन्होंने तत्काल प्रभाव से उसको निलंबित करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए।और साथ में आई आशा कार्यकर्ता को अपने कर्तव्य और निष्ठा से काम नहीं करने पर सेवा समाप्ति के लिए निर्देश दिए।

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

जहाज रेस्टोरेंट में चल रही अवैध शराब पार्टी पर आबकारी कार्यवाही




भोपाल। आज कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने  सटीक सूचना पर   आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श्री सजेंद्र मोरी क़े  नेतृत्व में गठित टीम ने भोपाल में दिन दहाड़े केरवा रोड पर जहाज रेस्टोरेंट में अवैध रूप से चल रही शराब पार्टी पर  अचानक दविश दी।आबकारी विभाग की कार्यवाही टीम ने बिना अनुमति रेस्टोरेंट में शराब पी रहे 12 युवकों पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण  दर्ज किये। 
रेस्टोरेंट की विधिवत तलाशी में संचालक विनय s/o केसरी सिंह चन्देल , नि. विल्किश गंज,भोपाल  के आधिपत्य से 29  बोतल वीरा बीयर  मदिरा बरामद होने पर  म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क का प्रकरण 
 दर्ज किया गया। रेस्टोरेंट के मैनेजर के खिलाफ पूर्व में भी अवैध शराब के विक्रय प्रकरण दर्ज है 
इससे पूर्व भी जहाज रेस्टोरेंट परअवैध मदिरा पान के 18 प्रकरण दर्ज होने से आदतन अपराधी की कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण की विवचना श्री संजय जैन, श्री मति बबिता द्वारा की गयी!

 उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक संजय जैन,अपर्णा राव,रमेश अहिरवार, स्वाति वघेल, आरक्षक,आरक्षक  सितलानी ,पवार, आरती एवं नव नियुक्त आबकारी आरक्षक शामिल रहे। श्री रायचुरा ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध
इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

आबकारी की अवैध हुक्का,मदिरापान, तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही

 


भोपाल/ कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा ने  सटीक सूचना पर   आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श्री सजेंद्र मोरी एवं पुलिस थाना खजूरीसड़क की नेतृत्व में गठित संयुक्त टीमो  ने भोपाल में अवैध रूप से मदिरापान पर लगाम कसते हुए  होटल ढाबे रेस्टोरेंट की चेकिंग की।
देर रात तक चली कार्यवाही में आबकारी विभाग की कार्यवाही टीम ने बिना अनुमति रेस्टोरेंट में शराब पी रहे 8 युवकों पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती बबीता भट्ट द्वारा दर्ज किया गया! पुलिस टीम ने अवैध हुक्कापान के 2 प्रकरण पंजीबद्ध किये।
 
दिनांक 10.08.23 को गाँधीनगर चौराहे पर दौरान चेकिंग एक *महिंद्रा बुलेरो क्रमांक mp 04 ED 8735 तलाशी में आरोपी योगेश s/o गजेंद्र जाधव, नि अशोका गार्डन, प्रह्लाद सिंह s/o दीनानाथ नि. आम बगिया जहांगीराबाद के आधिपत्य से 12 बोतल माइल स्टोन ,24 बोतल जीनियस व्हिस्की मदिरा बरामद होने पर  म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क का प्रकरण व्रत उपनिरीक्षक संजय जैन द्वारा दर्ज किया गया। 

 उक्त कार्यवाही में जिले का कार्यपालिक बल व मुख्य आरक्षक,आरक्षक एवं होमगार्ड जवानशामिल रहे। श्री रायचुरा ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध
इस तरह की
 कार्यवाही जारी रहेगी।

सोमवार, 24 जुलाई 2023

प्रकृति को सुन्दर एवं सुदृढ़ बनाने किया पौधारोपण


 

भोपाल/ टीकमगढ़ :-  प्रकृति एवं पर्यावरण को शुद्ध स्वच्छ और सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए युवा समाजसेवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढ़ार निबौरा एवं उनके साथियों ने  मिलकर अपने  भोपाल ओफिस  पर  पौधारोपण किया एवं  श्री चढ़ार ने कहा कि जिस प्रकार प्रकृति हम सभी का संरक्षण कर शुद्ध वायु एवं वातावरण प्रदान करती है ठीक उसी प्रकार हमें भी प्रकृति का संरक्षण कर उसको सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने के लिए पौधारोपण करना जरूरी है इसलिए  आप सभी से निवेदन है पर्यावरण और प्रकृति को बचाये रखना हमारा कर्त्तव्य है,वृक्ष पर्यावरण का अहम हिस्सा है और असंतुलित , असुरक्षित पर्यावरण सभी प्राणियों के लिए हानिकारक है।  इसलिए प्रकृति को बचाये रखना बेहद आवश्यक है। अगर वृक्ष और पेड़ पौधे नहीं होंगे तो हमारा भी कोई वजूद नहीं होगा, इसलिये ब्रक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने में अपना अमूल्य योगदान दे। बृक्ष धरा के भूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं   पौधारोपण में हेमंत श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र लोधी , राहुल, हरिदास,अमरीश , धर्मेन्द्र गुर्जर  आदि साथ रहे ।

शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

McDonalds के बर्गर से गायब हुआ टमाटर

कंपनी ने कहा- बढे हुए दाम और अच्छी क्वालिटी के टमाटर नहीं मिल रहा


मैकडॉनल्ड्स (McDonalds) के बर्गर में अब टमाटर के स्लाइस नहीं होंगे. देश में टमाटर 150 रुपये किलो के पार चले गए हैं. कहीं-कहीं तो ये 250 से 300 रुपये किलो भी बिक रहे हैं. इसका असर सिर्फ आम आदमी पर ही नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट्स पर भी पड़ा है. ऐसे में मैकडॉनल्ड्स ने अपने बर्गर से टमाटर को हटाने का फैसला किया है. 

बर्गर से गायब हुआ टमाटर

मैकडॉनल्ड्स इंडिया की नॉर्थ एंड ईस्ट फ्रेंचाइजी ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि अच्छी क्वालिटी के टमाटर न मिलने के कारण वो अपने प्रोडक्ट्स में टमाटर नहीं परोस पाएगा. नोटिस के मुताबिक, हमारे कुछ आउटलेट्स के प्रोडक्ट में टमाटर नहीं है. हालांकि कुछ आउटलेट्स में ये परोसा भी जा रहा है. सीजनल इश्यू की वजह से कुछ समय के लिए किया गया है. मौसम में बदलाव के कारण क्वालिटी वाले टमाटर नहीं मिल पा रहे हैं।

शनिवार, 17 जून 2023

50 मीटर पाइपलाइन चोरी, बेखबर सुरक्षा अधिकारी


अंजनी सिंह सारणी बैतूल


नप गए बड़े बड़े अधिकारी फिर भी चोरियों का सिलसिला जारी
सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के नव पदस्थ मुख्य सुरक्षा अधिकारी के चार्ज लेने के एक सप्ताह बाद से ही एश पाइप लाइन चोरियों का सिलसिला फिर शुरू हो गया। मुख्य सुरक्षा द्वार से 100 मीटर की दूरी पर लगभग 50 मीटर पाइप लाइन को चोरों के माध्यम से निशाना बनाया गया। जिसे रात के अंधेरे में गैस कटर की सहायता से काटकर चोर चुरा ले गए। सूत्रों की माने गुरुवार शुक्रवार की रात में चोरों के माध्यम से पाइपलाइन चोरी करने का कार्य किया गया। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से चोरी के चलते सुरक्षा महकमे के अधिकारी समेत सीएचपी के कई अधिकारी पर निलंबन और ट्रांसफर की गाज गिर चुकी है। बावजूद इसके चोरियों पर अंकुश नहीं लग पाया है। अब चोरों ने एक बार फिर पाइपलाइन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। लगभग 50 मीटर पाइप लाइन पर हाथ साफ भी कर दिया है। क्षेत्र में जन चर्चा का विषय बना हुआ है कि चोरियों पर अंकुश लगाने आए नए सुरक्षा अधिकारी के राज पाइप लाइन की चोरी होना शुरु हो चुका है। जिससे सुरक्षा विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में नजर आ रही है। अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर वह कौन है जो सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर चोरियों को अंजाम दे रहा है।
पिकअप से हो रहा पाइपों का परिवहन 
अपुष्ट सूत्रों की माने तो चोरों के माध्यम से पाइपों पर मार्किंग कर ढाई ढाई मीटर के पाइप पिकअप वाहन के साइज अनुसार गैस कटर से काटकर मजदूरों की सहायता से नाले के ऊपर लाकर इसके बाद पिकअप वाहन में लोड करके ठिकाने तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। पाइप लाइन मेन रोड पर लगे होने के कारण चोरों के लिए सर दर्द था। इसीलिए दुर्गा माता मंदिर के पास सुनसान जगह का फायदा उठाकर चोरों के माध्यम से वहां से पाइप चुराना सबसे आसान कार्य रहा। ‌ इतना ही नहीं 50 मीटर पाइपलाइन चोरी करने के बावजूद भी अभी कई पाइप पर चोरों की नजर है। जिसे चोरों के माध्यम से ढाई मीटर की मार्किंग कर अगली कड़ी में चुराने का कार्य किया जा सकता है जिसकी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं किए। तो चोर अगली कड़ी में और भी पाइप चोरी कर ले जा सकते हैं।
इनकी भी हो सकती है भूमिका
क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित अवैध कबाड़खानों का संचालन करने वाले कुछ लोग इस चोरी में सामने आ सकते हैं। जो कहीं ना कहीं छोटे या बड़े रूप में क्षेत्र में चोरियों को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। यदि इनकी जांच की जाए तो पाइपलाइन चोरी का खुलासा हो सकता है। जो योजनाबद्ध तरीके से चोरों के साथ सांठगांठ करके एमपीपीजीसीएल की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा रहे हो। क्षेत्र में संचालित होने वाले छोटे बड़े कबाड़खानों पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। तो क्षेत्र में छोटी बड़ी चोरियों के साथ-साथ बड़ी चोरियों पर भी अंकुश लग सकता है। इस विषय को लेकर मुख्य सुरक्षा अधिकारी शरद कुमार राघव और जनसंपर्क अधिकारी अमित बंसोड़ से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई मगर उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

मंगलवार, 13 जून 2023

पन्ना की लकवा ग्रस्त बाघिन का भोपाल में चल रहा है इलाज




पाक प्रबंधन की देखरेख में बाघिन के दोनों शावक

पन्ना।टाइगर रिजर्व की 10 वर्षीय बाघिन पी-234 को लकवा लगने की वजह से यह बाघिन चलने फिरने और शिकार करने में असमर्थ हो गई थी जिसके चलते पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम के द्वारा ट्रेंकुलाइज करके इस बाघिन को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है। जहां बाघिन के रक्त के नमूने लेकर परीक्षण के लिए भेजा गया है, पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी- 234 को लकवा लगने की वजह से लगभग 10 दिन से उसके पीछे के पैर काम नहीं कर रहे है। बाघिन के दो नन्हें शावकों की देखरेख के लिए टीम लगाई गई है, बाघिन पी-234 ने लगभग चार माह पहले दो शावकों को जन्म दिया था। बीते दिनों एक पानी के स्रोत के पास बाघिन को लड़खड़ाते हुए और घिसटकर चलते देखा गया था। करीब 10 दिन तक उसका पन्ना में ही स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया, आराम नहीं मिलने पर उसे बीते दिनों ट्रेंकुलाइज कर भेजा गया है।
पन्ना से सीमान्त खरे राजेश रावत की रिपोर्ट

कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने किया जिला अस्पताल निरीक्षण नर्स को किया निलबिंत,एक आशा की सेवा की समाप्त

  पन्ना से राजेश रावत की रिपोर्ट पन्ना-कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने शनिवार को अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हें अस्पताल के अंदर...